अमन – काव्य संग्रह,जब भी बात हो अमन की, उनको शायद पसन्द नहीं।

जब भी बात हो अमन की,
उनको शायद पसन्द नहीं।

आतंकवाद का माहौल रहे
चाहते वो अमन नहीं।

हम कदम बढ़ाते अमन का,
और वो आतंकवाद का,
देशद्रोही बातों को वो नाम देते ज़िहाद का,
मिटा दो उनलोगों को जो समझे नहीं
अपने वतन को वतन नहीं।

जब भी बात करो अमन की
उनको शायद पसन्द नहीं।

जब भी बात करो अमन की
उनको शायद अमन पसन्द नहीं।

रेलवे के हों यात्री या स्कूलों के हो विद्यार्थी,
बेघर कर के लोगों को बना दिया सबको शरणार्थी,
उजाड़ दिए फूलों के बाग,
उनको शायद चमन पसन्द नहीं।

सरहद पर खड़ा जवान, देश ना भूलेगा उनका एहसान
देश की रक्षा में जो हंसते हंसते क्र देते हैं अपनी जान कुर्बान।

उनके क़ुरबानी की गाथा लिखते रुकेगी कभी कलम नहीं,
जब भी बात करो अमन की उनको शायद पसन्द नहीं।

आतंकवाद का माहौल रहे, चाहते वो अमन नहीं।
जब भी बात करो अमन की शायद उनको पसन्द नहीं।

-अमित कुमार

 

- Advertisement -

Related Posts

मतंगेश्वर महादेव मंदिर :रहस्यमयी मंदिर आपको विश्वास नहीं होगा परन्तु सत्य हैं- शिव काशी

 मतंगेश्वर महादेव मंदिर विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहां अनेको प्रकार की पौराणिक कथाएं आपको मिलेंगी,...

मानो या ना मानो : वृन्दावन में स्थित निधि वन का अनूठा रहस्य

भारत में अनेक ऐसे स्थान हैं जो अपने दामन में ऐसे कई रहस्यों को समेटे हुए है, जिनपर...

गाड़ी बुला रही है,सीटी बजा रही है,चलना ही जिंदगी है,चलती ही जा रही है

यानि अबतक ज़िन्दगी कुछ वक़्त के लिए थम सी गई थी, जिन पटरियों पर कभी ट्रेनों का आना जाना थमता ना था...

‘जीवन का मूल्य’ – काव्य संग्रह

'जीवन का मूल्य' जीवन का मूल्य उनसे पूछो,जिनको रहने को घर नहीं,खाने को अन्न नहीं,हम तो बहुत सम्पन्न है,...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here